Wednesday, December 29, 2021

थर्मल पेस्ट क्या होता है?what is thurmal pext ,where use this componantsand why?

थर्मल पेस्ट क्या होता है?what is thurmal pext ,where use this componants and why?


अब हम जानेंगे थर्मल पेस्ट (thermal pext ) के बारे में ।थर्मल पेस्ट एक प्रकार का सफ़ेद पेस्ट होता है जिसको हम उस कॉम्पोनेन्ट पर प्रयोग करते है जिसमे हीट  उष्मा ज्यादा उत्पन्न होती है और  जहा पर हीटसिंक heatsink  का प्रयोग किया जाता है ।इस थर्मल पेस्ट को कॉम्पोनेन्ट एव हीटसिंक के बिच में प्रयोग किया जाता है जिसके कारण से दोने के बिच में कोई भी गैप स्थान नहीं होती है जिससे कूलिंग प्रॉपर हो  पाती है और कॉम्पोनेन्ट ज्यादा दिन तक चलता है यह थर्मल पेस्ट उष्मा का सुचालक होता है । इसका प्रयोग उन उपकरणों में किया जाता है जिसमे कूलिंग की जरुरत  होती है जैसे_ मॉस्फेट  , माइक्रोप्रोसेसर , माइक्रोकंट्रोलर , मॉस्फेट ,trandistar , डायोड्स , इत्यादि स्थानों पर इसका प्रयोग किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...