888 modoul installation
888 str पाच तार वाले माडुल को कैसे लगाये?
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे 888 STR modoul के बारे में ।
888 str पाच तार वाले माडुल को कैसे लगाये?
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे 888 STR modoul के बारे में ।
यह एक smps powersupplyपावरसप्लाइ मॉडुल है जिसको किसी भी पावर सप्लाई में प्रयोग किया जा सकता है यह बहुत छोटा होता है जिसके कारण इसे कही भी लगाया जा सकता है । ज्यादातर इसको LCD,LED टीवी या छोटे power supply में प्रयोग किया जाता है इसमें एक str लगा होता है साथ ही इसमें ड्राइवर सेक्शन(driver section )भी होता है जिसके इसको प्रयोग करना भी काफी आसान होता है इसे यूनिवर्सल मॉडुल (universal modul ) भी कहते है इसमें कुल 5 अलग अलग तारे होती है जैसे
(1) पीला yellow
(2) काला black
(3) लाल Red
(4) सफ़ेद white
(5) हरा Green
(1) पीला तार = इस modul में पीला तार को जहा dc 300V ट्रांसफॉर्मर में से होकर मॉस्फेट या transister पर जाती है वह हम पिले वाले तार को कनेक्ट करते है ।
(2) काला तार = कला तार हमारे power supply के मेन फ़िल्टर कपैसिटर के negative (-) पर कनेक्ट करते है।
(3) लाल तार= इस तार को ट्रांसफॉर्मर के ऑक्सीलेटर वाली coil से जो डायोड लगा होता है उसके (+) वाले हिस्से पर लगाया जाता है । और इसका दूसरा हिस्सा ground से जुड़ा होता है । इस तार के द्वारा modul में लगे STR को खुराक VCC लगभग 15 वोल्ट दी जाती है
(4) सफ़ेद तार= इस तार को optocuplor के पिन नंबर 4 पर कनेक्ट करते है और तीन नंबर को ग्राउंड ground से कनेक्ट करते है ।
(5) हरा तार= हरे तार को मेन फ़िल्टर कपैसिटर के (+) पर लगाते है ।
yellow =(tranceformer के 300V वाले टर्मिनल पर जो मॉस्फेट या ट्रांसिस्टर पर जाती है )
black =ground(-)
Red= डायोड (+)
white= optocuplor pin no. (4)
Green= filter capacitor (+)
No comments:
Post a Comment