Saturday, February 5, 2022

888 modoul installation 888 str पाच तार वाले माडुल को कैसे लगाये?

888  modoul installation
 888 str पाच तार  वाले  माडुल को  कैसे लगाये?

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे 888 STR modoul के बारे में ।
यह एक smps powersupplyपावरसप्लाइ मॉडुल है जिसको किसी भी पावर सप्लाई में प्रयोग किया जा सकता है यह बहुत छोटा होता है जिसके कारण इसे कही भी लगाया जा सकता है । ज्यादातर इसको  LCD,LED टीवी या छोटे power supply में प्रयोग किया जाता है  इसमें एक str लगा होता है साथ ही इसमें ड्राइवर सेक्शन(driver section )भी होता है जिसके इसको प्रयोग करना भी काफी आसान होता है इसे यूनिवर्सल मॉडुल  (universal modul ) भी कहते है इसमें कुल 5 अलग अलग तारे होती है जैसे 
(1) पीला yellow  
(2) काला black
(3) लाल Red 
(4) सफ़ेद white 
(5) हरा Green 

(1) पीला तार = इस modul में पीला तार  को जहा dc 300V  ट्रांसफॉर्मर में से होकर मॉस्फेट  या transister पर जाती है वह हम पिले वाले तार को कनेक्ट करते  है ।
(2) काला तार = कला तार हमारे power supply  के मेन फ़िल्टर कपैसिटर के negative (-) पर कनेक्ट करते है। 
(3) लाल तार=  इस तार को  ट्रांसफॉर्मर के ऑक्सीलेटर वाली coil से जो डायोड लगा होता है उसके (+) वाले हिस्से पर लगाया जाता है । और  इसका दूसरा हिस्सा ground से जुड़ा होता है । इस तार के द्वारा modul में लगे STR को खुराक VCC  लगभग 15 वोल्ट  दी जाती है 
(4) सफ़ेद तार= इस तार को optocuplor  के पिन नंबर 4 पर कनेक्ट करते है और तीन नंबर को ग्राउंड ground से कनेक्ट करते है ।
(5) हरा तार= हरे तार को मेन फ़िल्टर कपैसिटर के (+) पर लगाते है ।

yellow =(tranceformer के 300V वाले टर्मिनल पर जो मॉस्फेट या ट्रांसिस्टर पर जाती है )
black =ground(-)
Red= डायोड (+)
white= optocuplor pin no. (4)
Green= filter capacitor (+)

नोट - अगर सर्किट में ख़राब  या सही mosfet या transister या कोई ड्राइवर IC लगी है तो सबसे पहले इन्हे सर्किट से निकाल दे और मेन कपैसिटर को डिस्चार्ज करने के बाद ही modul को curkit में लगाए  नहीं तो हो सकता है modoul काम न करे ।

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...