इनवर्टर मे VA क्या होता है ? VA को Watt मे कैसे बदलते है?
इन्वर्टर में VA क्या होता है? VA को watt में कैसे बदलते है?
इन्वर्टर में VA क्या होता है? VA को watt में कैसे बदलते है?
हेलो दोस्तों ,
आज हम जानेंगे इन्वर्टर में VA क्या होता है? VA को watt में कैसे बदलते है? VA का पूरा नाम volt ampiyar वोल्ट एम्पियर होता है ज्यादातर इन्वेर्टरो पर उनकी छमता दर्शाने के लिए VA का प्रयोग किया जाता है watt एक वास्तविक पावर (Real power) होता है। VA एक (apparent power) है । और VA इनवर्टरो की छमता को ज्यादातर VA में वयक्त किया किया जाता है। VA का मतलब वाट बिलकुल नहीं होता है । भिन्न भिन्न लोड के हिसाब से लोड की कुछ कमीया होती है जिनको इलेक्ट्रॉनिक में पावर फैक्टर power facter या साधारण भाषा में power loss भी कह सकते है । अलग अलग लोड के लिए अलग अलग power factor होता है जैसे rasistive लोड का पावर फैक्टर 0.9 से 1 तक होता है अगर हमारा inductive लोड है तो उसका power facter 0.8 से काम होगा अगर capacitive load है तो उसका power facter भी अलग होगा । अगर किसी उपकरण का power facter (1) है तो वह सबसे उत्तम माना जाता है VA में हमारे उपकरण के पावर फैक्टर को नहीं गिना जाता है VA को watt में बदलने के लिए हमें VA में power facter को भी जोड़ना होता है इसके बाद हमें वाट watt प्राप्त हो जाता है जैसे अगर किसी इन्वर्टर पर लिखा है 1000 VA तो हमें उसंको watt में बदलने के लिए 1000 में power facter (0.8 ) से गुणा कर देंगे ।
जैसे
माना कोई इन्वर्टर 1000 VA का है
VA=1000
No comments:
Post a Comment