SMPS - SWITCH MODE POWER SUPPLY
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे SMPS के बारे में SMPS एक तरह का पावर सप्लाई ही होता है जिसको इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट के मदद से बनाई जाती है। इसमें ac करेंट को दिया जाता है और एक करन्ट को स्टेप डाउन करके dc करंट में बदला जाता है। इसमें इनपुट में एक वोल्टेज दिया जाता है और आउटपुट में dc करेंट निकालता है। इसमें इनपुट में सबसे पहले ac करेंट को शुद्ध करने के लिए फ़िल्टर non polorise capacitor का प्रयोग करते है इसके तुरंत बाद एक फिल्ट्रेशन के लिए एक inducter coil का प्रयोग किया जाता है। इसके तुरंत बाद चार डायोड के मदद से रेक्टिफायर सर्किट बनाई जाती है और यहाँ पर एक 450 v का फ़िल्टर कपैसिटर प्रयोग किया जाता है जो rectifire से निकलने वाले dc करेंट को फ़िल्टर करने का कार्य किया जाता है इसके तुरंत बाद एक स्विचिंग डिवाइस के के मदद से उच्च फ्रीक्वेंसी पर ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी COIL पर स्विचिंग की जाती है जिसके कारण से सेकेंडरी COIL में वोल्टेज जनरेट होते है स्विचिंग डिवाइस को कण्ट्रोल करने के लिए
ऑप्टोकोपलोर और ड्राइवर IC प्रयोग काप्रयोग किया जाता है जिसके कारण हमारा आउटपुट वोल्टेज कण्ट्रोल हो पता है।
ट्रांसफॉर्मर के सेकेंडरी पर जो वोल्टेज प्राप्त होते है उनको डायोड के मदद से DC से AC में बदला जाता है इसके बाद COIL और फ़िल्टर CAPACITER के मदद से करंट को साफ़ किया जाता है इसके बाद ही इसको इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक इंडिकेटर भी लगाई जाती है जिससे हमें पता चलता है की हमारा SMPS सही तरह से कार्य कर रहा है
SMPS
Friday, May 6, 2022
SMPS
Subscribe to:
Posts (Atom)
luninous ico watt transistr location detail
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
रिले क्या है ? (what is relaey) रिले electronics का बहुत है महत्तवपूर्ण सामन है। यह electromagnet के सिद्धान्त पर कार्य करता है इसम...
-
हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और...