हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है
इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और Squre wave क्या होते है कौन सा इन्वर्टर कहा के लिए अच्छा होता है इसके क्या नुक्सान और फायदों के बारे में भी बताएंगे तो मार्केट में जितने भी प्रकार के इन्वर्टर आते है सभी के बारे में डिटेल में जानेंगे।
दोस्तों मार्किट में तीन तरह के इन्वर्टर आते है सभी के बारे में बारी बारी जानेंगे।
(1) शाइन वेब इन्वर्टर (shine wave inverter)
(2) स्क्वेयर वेव इन्वर्टर (Squre wave inverter)
(३) मॉडिफाई शाइन वेव इन्वर्टर (Modify shine wave inverter)
Shine wave inverter- सबसे ज्यादा अच्छा इन्वर्टर यही माना जाता है क्योकि इस इन्वर्टर की जो आउटपुट होती है बहुत बढ़िया होती है। यह हमारे सिस्टम को सुरक्षित रखते है। इस इन्वर्टर का प्रयोग घरो ,ऑफिसो , एव जो प्रोफेसनल सेंसेटिव डिवाइस होती वह पर Shine wave inverter का प्रयोग किया है जो Shine wave inverter होते है उनकीं आउटपुट वेवफॉर्म अच्छी जिससे ये हमारे सिस्टम को कोई नुक्सान नहीं पहुंचते है। ये इन्वर्टर घरेलु बिजली की तरह Shine wave सप्लाई देती है। इस इन्वर्टर से जो भी सिस्टम रन होते है वो नॉइस नहीं फैलाते है और खुद भी कम आवाज करते है. यह इन्वर्टर थोड़े महंगे आते है।
Shine wave inverter का वेबफ़ाम (1 hz ) एक पूरी साईकिल |
Squre wave inverter- ये इन्वर्टर सस्ते आते हैं। इनकी आउटपुट अच्छी नहीं होतShinewave इन्वेर्टर्र की तुलना में। ें इन्वेर्टरर के द्वारा कोई प्रोफेशन काम नहीं किया जाता है। क्योकि इन इन्वेर्टर से जब किसी मशीन या सिस्टम को चलाया जाता है तो ये इन्वेटर खुद भी आवाज करते है और जिस मशीन या सिस्टम को इससे चलाया जाता है वह भी आवाज करता है। Squre wave inverter की आउटपुट बहुत बढ़िया नहीं होती है कंप्यूटर या अन्य मशीन पर इसका प्रयोग करने कंप्यूटर में नॉइस आ जाती है। इन इन्वर्टर का प्रयोग छोटे कामो के लिए छोटे घरो या छोटी दुकानों पर ज्यादातार किया जाता है.
लेकिन ये इन्वर्टर ज्यादा लोड पर भी चलते है। इस इन्वर्टर से हम किसी घरेलु पंखे या किसी अन्य सामान को चाटते है तो ज्यादा आवाज करता है। अगर बजट काम हो और आप इन्वर्टर लेना चाहते है तो Squre wave inverter भी ले सकते है।
No comments:
Post a Comment