आज हम बताने वाले है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
गीजर के मुख्य भाग -
(1 ) एलिमेंट
(2 ) थर्मोस्टैट
(3 ) सेफ्ली वाल्ब
(4 ) गीजर टैंक
(5) NRB वाल्ब
एलिमेंट- गीजर में हीटिंग एलिमेंट लगा होता है जो पानी को गरम करता है यह एलिमेंट स्टील की पाइप की तरह होती है इसमें कुल दो सिरे होते है जिनपर बिजली की सप्लाई देते है तो एलिमेंट के अंदर लगा हुआ नाइक्रोम का वायर एलिमेंट को गरम करता है और हमारा पानी गरम होता है।
(एलिमेंट)
थर्मोस्टेट - यह रॉड की तरह पाइप जैसी होती है गीजर में जब पानी आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो यार एलिमेंट को सप्लाई देना बंद कर देता है जिससे एलिमेंट और पानी ज्यादा गरम नहीं होते है
यह गीजर के हीट को कण्ट्रोल करता है और गीजर को ज्यादा गरम होने से बचता है जिससे हमारे गीजर की टैंक ब्लास्ट होने से बच जाती है थर्मोस्टेट - यह रॉड की तरह पाइप जैसी होती है गीजर में जब पानी आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो यार एलिमेंट को सप्लाई देना बंद कर देता है जिससे एलिमेंट और पानी ज्यादा गरम नहीं होते है
गीजर में दो तरह के थर्मोस्टेट प्रयोग किये जाते है
(1 ) रॉड टाइप थर्मोस्टेट (यह रॉड की तरह होती है )
(2 ) केपलरी ट्यूब टाइप थर्मोस्टेट (यह रोटरी की तरह होती है इसमें कपलरी ट्यूब लगा होता है जो हीट को सेन्स करता है।
कपलरी टाइप थर्मोस्टेट |
सेफ्टी वाल्ब -यह गीजर में लगने वाला सुरक्षा उपकरण है यह गीजर को फटने या ब्लास्ट होने के बचता है जब गीजर आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो उसमे ज्यादा मात्रा में भाप बन जाती है जिसको बहार निकालने के लिए सेफ्टीवाल्ब का प्रयोग किया जाता है
सेफ्टी वाल्ब
गीजर टैंक - गीजर के अंदर एक टैंक होता है जो स्टील का बना होता है इसमें जंग न लगे इस लिए इसको स्टील का बनाया जाता है इसमें गर्म पानी को स्टोर करके रखा जाता है। गीजर टैंक
NRB वाल्ब - NRB वाल्ब भी एक सुरक्षा भाग है जो गीजर में जाने वाले पानी के प्रेशर को कंट्रोल करता है
जब हमारा ऑटोकत किसी भी हाल में फेल हो जाता है तो गीजर बहुत ज्यादा गरम हो जाता है जिससे गीजर में बहुत उच्च मात्रा में गरम गैस भर जाती ऐसे स्थिति में अगर NRB वाल्ब न लगा रहे तो गीजर फट सकता है
जब गीजर ज्यादा गरम हो जाता है तो गीजर में काफी मात्रा में गरम गैस भर जाती है ऐसे समय में NRB वाल्ब
पीछे की ओर खुल जाती है जिससे सारा प्रेसर NRB वाल्ब के माधयम से पाइपों में चला जाता है जिससे गीजर फटने से बच जाता है।
No comments:
Post a Comment