PTC क्या होती है?what is PTC?
अब हम PTC के बारे में जानेंगे ,
PTC भी NTC के जैसे ही काम करती है।इसका पूरा नाम positive tempreture cofficiant पॉजिटिव टेम्प्रेचर कोफिसिएंट होता है यह भी NTC के जैसा ही होता है बस फर्क इतना होता है की NTC का तापमान बढ़ाने पर इसका प्रतिरोध घटता है लेकिन PTC में तापमान बढ़ाने पर इसका प्रतिरोध भी बढ़ाता है ।
आजकल NTC का प्रयोग ज्यादा किया जाता है , PTC का प्रयोग बहुत कम स्थानों पर किया जाता है ।जैसे इसका प्रयोग CRT TV में डिगाजिंग कोइल dogazing coil में पिक्चर ट्यूब को demagnetigh करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।जब TV चालू होती है तो पिक्टर ट्यूब को demagnetigh करने के लिएइसका प्रयोग किया जाता है जब TV में सप्लाई इन होती है तो उस समय PTC के टेम्प्रेचर एव प्रतिरोध कम होता है लेकिन जब कुछ सेकेंड के बाद पिक्चर ट्यूब dimagnetigh हो जाता है फि यह गर्म होकर अपने प्रतिरोध को बढ़ा लेता है जिसके बाद coil में सप्लाई जानी बंद हो जाती है पिक्टर ट्यूब को केवल एक ही बार demagnetigh करना होता है ताकि पिक्चर ट्यूब के कलर न बिगड़े ।
No comments:
Post a Comment