NTC क्या होता है? what is NTC?
हेलो दोस्तों ,
हेलो दोस्तों ,
आज हम NTC के बारे में जानेंगे
NTC एक प्रकार का रजिस्टन्स ही होता है।इसका पूरा नाम (negative tumpretur coficiant) नेगेटिव टम्परेचर कोफिसिएंट होता है। इसका प्रयोग ज्यादातर smps में सीरीज में प्रयोग किया जाता है ।इसका रजिस्टन्स इसके तापमान पर निर्भर रहता है जैसे जैसे इसके तापमान बढ़ाता है वैसे ही इसके प्रतिरोध में परिवर्तन होती है
इसको smps पावर सप्लाई में ज्यादातर प्रयोग किया जाता है जब हम smps को सप्लाई प्रदान करते है तो smps का मेन कैपेसिटर जब पहली बार चार्ज होता है उस समय सर्किट में ज्यादा एम्पियर करेंट फ्लो होता है जिसके कारण हमारा फ्यूज जल सकता है इसी कारण smps में NTC का प्रयोग किया जाता है ।इसका प्रतिरोध सुरु मे ज्यादा होता है लेकीन गर्म होने पर इसका प्रतिरोध कम हो जाता है। जब smps में अचानक करंट देते है तो कपैसिटर चार्ज होते समय सर्किट से ज्यादा करंट लेता है जब कपैसिटर चार्ज होता है तो उस केश में करंट ज्यादा लेने के कारण ntc गरम हो जाता है जिसके कारण इसका प्रतिरोध घट जाता है जैसे जैसे कपैसिटर चार्ज हो जाता है वैसे से ntc का तापमान सामान्य हो जाता है और इसका प्रतिरोध भी सामान्य हो जाता है । इसको प्रोटेक्शन के दृस्टि से प्रयोग किया जाता है ।यह काले रंग का वेरिस्टर के तरह ही होता है ।
No comments:
Post a Comment