रजिस्टेन्स (resistance) का मान कैसे निकाले?how to find ragistance velue?
हेलो दोस्तों ,आज हम सीखेंगे रजिस्टैंस के कलर के हिसाब से रजिस्टैंस का मान कैसे निकालते है
हेलो दोस्तों ,आज हम सीखेंगे रजिस्टैंस के कलर के हिसाब से रजिस्टैंस का मान कैसे निकालते है
जानने के लिए पुरे ब्लॉग को जरूर पढ़े
सबसे पहले हम 4 बैन्ड के रजिस्टेंस की बात करेंगे इसमें 4 कलर होंगे सबसे आखिरी वाले बैंड में गोल्डन या सिल्वर कलर होते है ये दो कलर टॉलरेंस को दर्शाते है हमारे रजिस्टन्स का टॉलरेंस कितना है हमें अंतिम बैंड से पता लगता है रजिस्टन्स का टॉलरेंस जितना होगा हम सर्किट में उतने प्रतिशत काम या ज्यादा मान का रजिस्टन्स प्रयोग कर सकते है , रजिस्टन्स के मान को पता करने के लिए हमें हर कलर का एक कोड होता है उसे जानना होगा तो सबसे पहले हम रजिस्टन्स के कलर के कोड को जानेंगे , फिर हम इसने नियम के बारे में जानेंगे
कलर कोड
काला 0
भूरा 1
लाल 2
नारंगी 3
पीला 4
हरा 5
नीला 6
बैगनी 7
स्लेटी 8
सफ़ेद 9
सुनहरा 10 (tolrence +-5%)
सिल्वर 11 (tolrence +-10%)
अब हम कलर के प्रत्येक कोड के बारे में जान चुके है बात बात करते है इसके नियम के बारे में
1॰ सबसे पहले हम ये देखते है की हमारा सुनहरा या सिल्वर कलर किस तरफ है हमेशा हम जिधर सुनारहा कलर होता है हमेशा उसके बिपरीत दिशा से मान को निकलना प्रारम्भ करते है है मतलब जिस तरफ सुनहरा कलर होगा उस साइड से गिनती नहीं करेंगे उसके उलटे साइड से गिनना आरंभ करेंगे ।
2॰ यदि कला रंग तीसरे स्थान पर आता है तो उसके स्थान पर कोई भी मान नहीं लिखेंगे मतलब अगर तीसरे स्थान पर कला कलर हो तो हम इसके मान को नहीं गिनते है इसे छोड़ देते है।
3॰ यदि रेगिस्ताने का मान 1000 से काम है तो उसके आगे oham लिखेंगे अगर रजिस्टन्स का मान 1000 से अधिक आता है तो उसमे 1000 से भाग कर देते है और जो मान प्राप्त होता है उसके आगे हम kilo ohm लिखते है।
3जब रजिस्टन्स का मान 1000 किलो ओम से अधिक हो ज जाती है तो उसमे भी 1000 से भाग करके जो मान प्राप्त होता है उसके आगे मेगा ओम लिखते है।
चलिए अब हम रजिस्टन्स का मान निकलते है
सबसे पहले हम पहले बैंड को देखते है जो पहले कलर का मान होता है उसे हम लिखते है इसी प्रकार हम दूसरे बैंड के मान को भी लिख लेते है अब हम आते है तीसरे बैंड की तरफ ,तीसरे बैंड में जो कलर होता है उसके मान के हिसाब से 0 बढ़ा लेते जैसे _मतलब अगर हमारा तीसरा कलर लाल है तो लाल रंग का मान 2 होता है तो multiplayer के स्थान पर हम दो जीरो बढ़ा देते है और हमारे रजिस्टन्स का मान हमें प्राप्त हो जाता है ।
उदहारण
जैसे हम मान लेते है की किसी रजिस्टर का कलर है (भूरा कला भूरा ,सुनारारा ) है तो हम इसका मान निकालेंगे भूरा =1,कला=0,भूरा =1,सुनरहरा (tolrence +-5%)
इस प्रकार इस रजिस्टन्स का मान होगा 100 ओम और इसका अंतिम बैंड सुनहरा है इसलिए इसका tolrence+-5% होगा ।
No comments:
Post a Comment