थ्री फेस मोटर कनेक्सन (star and delata)
हेलो दोस्तों ,
हेलो दोस्तों ,
आज से सेसन में हम के मोटर का कनेक्शन करना जानेंगे। मोटर में तीन फेस प्रयोग किये जाते है जिन्हे हम (R,Y,B) से प्रदर्शित करते है।थ्री फेस मोटर के कनेक्शन प्लेट में कुल 6 तारे निकलती है। इसमें सप्लाई देने के लिए कनेक्शन करना पड़ता है। थ्री फेस मोटर का कनेक्शन दो तरह से किया जाता है।
1॰ star conection(स्टार कनेक्शन)
2॰ delta conection(डेल्टा कनेक्शन)
1॰ स्टार कनेक्शन= इस प्रकार का मोटर का प्रयोग का मोटर काम लोड वाले स्थानों पर किया जाता है
इस प्रकार के कनेक्शन में मोटर के प्रत्येक coil को केवल एक ही फेस सप्लाई दी जाती है जिसके । इस कनेक्शन में मोटर के तीनो coil में एक एक फेस सप्लाई दी जाती है और प्रत्येक coil का दूसरा सिरा एक स्थान पर जोड़ा जाता है जो नूट्रल का काम करता है । इस परकान के मोटेरो में एक कएल में एक फेस देने के कारण इसपर ज्यादा लोड को नहीं डाला जाता है।
2॰ डेल्टा कनेक्शन = जिन मोटेरो से ज्यादा लोड वाले कार्य को करना होता है वह हम थ्री फेस मोटेरो का कनेक्शन डेल्टा में किया जाता है जिसके कारण मोटर के सभी coil में दो सप्लाई से जोड़ा जाता है
इससे मोटर की स्पीड भी बढ़ जाती है और मोटर पर ज्यादा लोड भी डाला जा सकता है।
इन मोटेरो में मोटर के कनेक्शन प्लेट में 6 तारो को इस प्रकार जोड़ते है की प्रत्येक coil को दो फेस सप्लाई मिले
No comments:
Post a Comment