Monday, December 27, 2021

SMDकाम्पोनेन्ट्स क्या होते है ?(SMD componants)

SMDकाम्पोनेन्ट्स क्या होते है ?(SMD componants)



smd componants 
हेलो दोस्तों , आज हम smd componants  के बारे में जानेंगे । इसका  पूरा नाम सरफेस माउंट डिवाइस serface mounted device होता है । ये कॉम्पोनेन्ट हमारे सामान्य कम्पोनेंट्स से अलग होते है । ये कम्पोनेंट्स हमारे सामान्य कॉम्पोनेन्ट की तुलना में काफी छोटे होते है लेकिन काम उतना ही करते है । ये कम्पोनेंट्स बहुत कम स्थान घेरते है जिससके कारण इससे बनाई गयी सर्किट सामान्य सर्किट से काफी छोटी हो जाती है हमारे हर कम्पोनेंट्स के smd  कॉम्पोनेन्ट होते है हम दोनो मे से कीसी से भी कोई भी सर्किट  बना सकते है बस साइज का फर्क देखने की मिलेगा दोनों सर्किट का कार्य सामन होगा ।
इसके निम्न कॉम्पोनेन्ट आते है जैसे _
smd डायोड 
smd  रजिस्टेन्स 
smd  कैपेसिटर 
smd zenor डायोड 
smd मॉस्फेट, ट्रांसिस्टर,coil रेगुलेटर इत्यादि smd वरजन  के कॉम्पोनेन्ट आते है आज कल लगभग सभी उपकरण smd निर्मित आ रहे है जैसे _    लेपटॉप डेस्कटॉप , इन्वर्टर  ,स्टेबलाइजर , बिल्डिंग मशीन इत्यादि की सर्किट smd  में आ रहे है। हम कह सकते है की आजकल का युग smd युग है । इन सर्कीट मे आगे और पीछे दोनो तरफ components काम्पोनेन्ट्स लगे होते है ।यह एक सामान्य सर्कीट है ,जो देखने मे काफी बडी लग रही है ।अगर हम इसी सर्कीट को smdमे बनाये तो यह सर्कीट बहुत छोटी हो जायेगी।इन सर्कीट को आसानी से रीपेयर कीया जा सकता है।यह एक smd सर्कीट है अगर हम इस स्कीट को सामान्य तरीके से बनाये तो यह सर्कीट बहुत बडी होगी।इन सर्कीट की रीपेयरींग थोडी जटील होती है।

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...