Saturday, January 15, 2022

LCD/ led मे नया बोर्ड लगाते समय आने वाली समस्याये

LCD/ led मे नया बोर्ड लगाते समय आने वाली समस्याये

LCD/ led मे नया बोर्ड लगाते समय आने वाली समस्यायेlcd या led टीवी में नई बोर्ड लगते समय ज्यादा देखी जाने वाली समस्याए -
1.  मैपिंग प्रॉब्लम 
2.  पिक्चर उलटी आना 
3.  पिक्चर आधी आना 
4.  कलर में बार बार परिवर्तन होना(पैनल लाल , सफ़ेद ,हरा ,नीला होते रहना )
5. रिमोट का न काम करना या remote का कोई कोई बटन का न कार्य करना 
ये मुख्य समस्याएं है जो नए यूनिवर्सल बोर्ड लगते समय आ सकते है । हम बारी बारी से इस समस्याओ के ऊपर चरचा करेंगे ।
1. मैपिंग प्रॉब्लम - नया प्लेट लगते समय कभी कभी  मैपिंग की समस्या  आ ही जाती है  इससे पिक्चर साफ़ नहीं दिखाई देती है पिक्चर के रंग फ़टे फ़टे  से लगते है 
इस समस्या के लिए हमें सबसे पहले रिमोट से input 2580 दबाना होता है इस कोड को दबाते ही सर्विस मोड खुल कर स्क्रीन पर आ जाता है  इसके बाद हमें painal  argest  पर दबाना होता है इसके बाद lvds  mapping  या मैप के opson  पर जाना   होता है 
ईसको पहचानना बहुत आसान होता है इसके आगे बिट में कोई मान लिखा होता है  वही mapping  का opson होता है यहाँ आने के बाद इसके मान को कम ज्यादा करना है 
जैसे ही विडिओ सही आने लगती है वैसे ही वह से exit हो जाना है आपकी mapping की समस्या सही हो जाएगी ।
2. पिक्चर उलटी आना 
 यह भी कभी कभी देखने को मिलता है पिक्चर उलटी दिखाई देती है इस समस्या को सही करने के लिए सबसे पहले हम input 2580 से सर्विस मोड को ओपन करेंगे  इसके बाद painal argest पर जाएंगे इसके बाद miror पर जाकर उसे ऑन करेंगे  ऑन करने के बाद आपका पिक्चर सीधा हो जायेगा  इसके बाद यहाँ से exit हो जाना है आपका प्रॉब्लम 
सही हो जाएगी ।
3. led टीवी में पिक्चर आधे पैनल पर ही आ रही है बाकी डिस्प्ले काला है 
ऐसी समस्या तब आती है जब पैनल का रेजुलेशन बोर्ड के shoftwere से  मैच नहीं होती 
इसको सही करने के लिए सबसे पहले हमें input 31181 दबाना है इसके बाद आपका सेट ऑफ़ होकर दुबारा चालू होगा और आपके  पैनल और सॉफ्टवेर मैच हो जाती है और अब पिक्चर पुरे स्कीन पर सही से आती है

4.  कलर में बार बार परिवर्तन होना(पैनल लाल , सफ़ेद ,हरा ,नीला होते रहना )
ऐसे बर्निंग समस्या भी कहते है  यह समस्या तब आती है जब हमारे पैनल के lvds केबल पैनल से मैच नहीं होती या पैनल का रेजुलेशन मैच न हो तो भी यह प्रॉब्लम आती है 
कई बार ऐसा भी होता है की हम सेटिंग में जाकर हम गलती से बर्निंग मोड को ऑन कर देते है तब भी ऐसी समस्या आती है इसको सही करना आसान होता है हमें टीवी के पीछे वाले power बटन को 10 सेकेंड तक दबाये रखना है इसके बाद आपका सेट कुछ समय के बाद फिर से स्टार्ट होगा अब आप देखेंगे की आपका सेट सही हो चूका है यह तरीका तभी काम करेगा जब दिक्कत सेटिंग से हो अन्यथा कोई परिवर्तन नहीं होगा ।
अगर नया बोर्ड लगते समय यह समस्या आती है तो इसका मतलब यह है की आपके पैनल का रेजुलेशन आपके बोर्ड से मैच नहीं कर रहा है  इसको सही करने के लिए सबसे पहले रिमोट में input 31181 दबाना है आपका सेट ऑफ़ होकर दुबारा आन होगा और आपकी  बर्निंग की समस्या सही हो जाएगी ऐसा करने से कुछ समस्या और भी आ सकती है जैसे मैपिंग की समस्या ,पिक्चर का उल्टा आना  इस तरह के समस्याओ को आप सर्विस मोड से सही कर सकते है ।

5. रिमोट का कार्य न करना 
नया बोर्ड led टीवी में लगते समय कभी कभी ऐसा भी होता है की बोर्ड लगाने के बाद रिमोट काम नहीं कर रहा है इस समस्या को सही करने के लिए सबसे पहले रिमोट के set बटन को दबाये रखना है इस बटन को तबतक दबाये रखना है जबतक डिस्प्ले पर वॉल्यूम valum का opson न आ जैसे वाल्यूम का  opson आने के बाद आपको इस बटन को छोड़ देना है  अगर कोई अन्य opson आये तो भी बटन को दबाये रखना है इसके बाद आपका रिमोट काम करने लगेगा ।


No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...