(AMS 1117 REGULATER)
यह एक सिगल चैनल वोल्टेज रेगुलेटर है इसमे कुल तीन पिने होती है ।इस रेगुलेटर पर AMS1117 और इसके साथ मे इसकी output वोल्टेज भी लिखा होता है। इसपर 15, 18, 33, इत्यादी लिखा होता है इसका मतलब होता है 1.5v, 1.8,v 3.3v
इसकी पहली पिन GROUND(-)और दुसरी पिन आउटपुट (+) तथा तीसरी पिन इनपुट की पिन होती है।इसकी पहली पिन को( -)से कनेक्ट करते है और तीसरी पिन को इनपुट से कनेक्ट करते है और दुसरी पिन से आउटपुट प्राप्त होता है इसमे 15v तक इनपुट दे सकते है और आउटपुट हमे 12 v तक 1AMP प्राप्त होता है।
(AMS 1117 ARGESTABLE VOLTEGE REGULATER)
(AMS 1117 ARGESTABLE VOLTEGE REGULATER)
यह एक प्रकार का परीवर्तनशिल रेगुलेटर है यह भी 1117 की तरह ही होता है बस इसमे GROUND के जगह ADJ अ्रजेस्ट की पिन होती है जैसे जैसे हम इसपर ट्रीगर देंगे वैसे वैसे हमारा आउटपुट वोलेटेज पिन न०(२) से मिलेगा।
इसमे पहली पिन अ्रजेस्ट की तथा दुसरी पिन आउटपुट तथा तीसरी पिन इनपुट की होती है।
No comments:
Post a Comment