TWO WAY SWITCH WARING FOR HOME AUTOMATION BULB
हेलो दोस्तों , आज हम लोग जानेंगे तुबे स्विच के माधयम से होम ऑटोमेशन वायरिंग कैसे
करते है। आज हम जीना वायरिंग सीखेंगे। जीना वायरिंग ज्यादातर सीढियो पर या किसी उपकरण को दो स्थानों
से कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। तुबे स्विच में तीन प्वाइंट होते है। जिसमे बिच वाला कमान टर्मिनल होता है जो ऊपर और निचे दोनों प्वाइंटों को जोड़ता है जब हम स्विच टुबे को ऊपर की ऒर दबाते है तो
कमान वाला पोवाइंट ऊपर वाले के साथ जुड़ जाता है जिससे ऊपर की तरफ जो भी उपकरण लगा होगा वह काम करने लगेगा। ठीक इसी प्रकार निचे के भी कार्य करेगा।
इस तरह के वायरिंग में सभी स्विचों के निचे और ऊपर वाले टर्मिनल को आपस में पैरलल समान्तर क्रम में
एक बल्ब जलेगा तो दूसरा बल्ब बंद हो जायेगा।
इस तरह के वायरिंग का प्रयोग सीढ़ियों पर किया जाता है जैसे ही हम निचे वाले सीढ़ी पर जाकर बल्ब को ऑन करेंगे तो बल्ब ऑन हो जायेगा लेकिन उसके ऊपर वाले सीढ़ी पर जाकर बल्ब ऑन करने पर वह का बल्ब तो ऑन हो जायेगा लेकिन निचे वाला बल्ब बंद हो जायेगा। जैसे जैसे हम ऊपर जायेंगे वैसे वैसे हमारे पास वाला बल्ब तो जलेगा लेकिन निचे वाले सीढ़ियों का बल्ब ऑटोमेटिक बुझता जायेगा।
No comments:
Post a Comment