LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER
LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER के बारे में
यह एक प्रकार का सम्पूर्ण सर्किट है जीसके माध्यम से DC वोल्टेज को कम किया जाता है इसमें LM 2596 IC का प्रयोग इसमें इनपुट दो तथा दो आउटपुट टर्मिनल होते है। और साथ ही इसमें एक( PRISET ) परिवर्तनशील प्रतिरोध लगा होता है। इस मडूल में एक LM 2596 IC तथा एक INDUCTER COIL लगी होती है इसमें INDUCTER और LM 2596 के माध्यम से उच्च फ़्रीक़वेंसी पर स्विचिंग के द्वारा वोल्टेज को कम या ज्यादा नियंत्रित किया जाता है। इसके इनपुट तथा आउटपुट में फ़िल्टर के लिए कपैसिटर CAPACITOR लगे होते है जो करेंट को साफ करने का कार्य करते है।
इसके इनपुट वाले साइड में लगभग ३० V तक दिया जा सकता है और आउटपुट में हम 1 V से 30 V तक जितना चाहे हम आउटपुट ले सकते है इसमें आउटपुट वोल्टेज को बढ़ाने के लिए PRISET को एंटीक्लॉक वाइज (घडी की उलटी दिशा में घूमना पड़ता है और वोल्टेज को बढ़ाने के लिए हमें प्रीसेट को क्लॉक वाइज घूमना पड़ता है। इससे हम 3 AMP की आउटपुट ले सकते है। इसका प्रयोग बहुत से स्थानों पर किया जाता है. जहा हमें ज्यादा वोल्टेज को कम करना होता है इसका प्रयोग किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। यह बहुत ही अच्छे तरह से काम करता है हम इसमें जितने वोल्टेज पर इसको से कर देते है यह उतने ही वोल्टेज को आउटपुट में देता है
No comments:
Post a Comment