Monday, January 16, 2023
Thursday, December 8, 2022
Shine wave और Squre wave में क्या अंतर है
हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है
इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और Squre wave क्या होते है कौन सा इन्वर्टर कहा के लिए अच्छा होता है इसके क्या नुक्सान और फायदों के बारे में भी बताएंगे तो मार्केट में जितने भी प्रकार के इन्वर्टर आते है सभी के बारे में डिटेल में जानेंगे।
दोस्तों मार्किट में तीन तरह के इन्वर्टर आते है सभी के बारे में बारी बारी जानेंगे।
(1) शाइन वेब इन्वर्टर (shine wave inverter)
(2) स्क्वेयर वेव इन्वर्टर (Squre wave inverter)
(३) मॉडिफाई शाइन वेव इन्वर्टर (Modify shine wave inverter)
Shine wave inverter- सबसे ज्यादा अच्छा इन्वर्टर यही माना जाता है क्योकि इस इन्वर्टर की जो आउटपुट होती है बहुत बढ़िया होती है। यह हमारे सिस्टम को सुरक्षित रखते है। इस इन्वर्टर का प्रयोग घरो ,ऑफिसो , एव जो प्रोफेसनल सेंसेटिव डिवाइस होती वह पर Shine wave inverter का प्रयोग किया है जो Shine wave inverter होते है उनकीं आउटपुट वेवफॉर्म अच्छी जिससे ये हमारे सिस्टम को कोई नुक्सान नहीं पहुंचते है। ये इन्वर्टर घरेलु बिजली की तरह Shine wave सप्लाई देती है। इस इन्वर्टर से जो भी सिस्टम रन होते है वो नॉइस नहीं फैलाते है और खुद भी कम आवाज करते है. यह इन्वर्टर थोड़े महंगे आते है।
Shine wave inverter का वेबफ़ाम (1 hz ) एक पूरी साईकिल |
Squre wave inverter- ये इन्वर्टर सस्ते आते हैं। इनकी आउटपुट अच्छी नहीं होतShinewave इन्वेर्टर्र की तुलना में। ें इन्वेर्टरर के द्वारा कोई प्रोफेशन काम नहीं किया जाता है। क्योकि इन इन्वेर्टर से जब किसी मशीन या सिस्टम को चलाया जाता है तो ये इन्वेटर खुद भी आवाज करते है और जिस मशीन या सिस्टम को इससे चलाया जाता है वह भी आवाज करता है। Squre wave inverter की आउटपुट बहुत बढ़िया नहीं होती है कंप्यूटर या अन्य मशीन पर इसका प्रयोग करने कंप्यूटर में नॉइस आ जाती है। इन इन्वर्टर का प्रयोग छोटे कामो के लिए छोटे घरो या छोटी दुकानों पर ज्यादातार किया जाता है.
लेकिन ये इन्वर्टर ज्यादा लोड पर भी चलते है। इस इन्वर्टर से हम किसी घरेलु पंखे या किसी अन्य सामान को चाटते है तो ज्यादा आवाज करता है। अगर बजट काम हो और आप इन्वर्टर लेना चाहते है तो Squre wave inverter भी ले सकते है।
Saturday, December 3, 2022
BASIC PAINAL BOOST VOLTEGE NAME AND VELUE
VCC, VIN, VAA- 3.3V, 5V 12V
VGH, VGON, VON, VDDG- 20V to 32V
VGL, VGOFF, VOFF- -5V TO -7V
V COM- 5V TO 7V
AVDD, VDDA, V SOURCE- 12V TO 18V
HAVDD, HVDD- 6V TO 9V
DVDD, VDD, V LOGIC- 3.3V
GAMA OUTPUT- 1V TO 14V
VOLTEGE REFRENCE- 12V+
Sunday, November 27, 2022
गीजर के सभी भागो की टेस्टिंग एंड कनेक्शन
हेलो दोस्तों आज हम गीजर की वायरिंग और लगाने वाले सभी भागो की करते है
आज हम बताने वाले है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
गीजर के मुख्य भाग -
(1 ) एलिमेंट
(2 ) थर्मोस्टैट
(3 ) सेफ्ली वाल्ब
(4 ) गीजर टैंक
(5) NRB वाल्ब
एलिमेंट- गीजर में हीटिंग एलिमेंट लगा होता है जो पानी को गरम करता है यह एलिमेंट स्टील की पाइप की तरह होती है इसमें कुल दो सिरे होते है जिनपर बिजली की सप्लाई देते है तो एलिमेंट के अंदर लगा हुआ नाइक्रोम का वायर एलिमेंट को गरम करता है और हमारा पानी गरम होता है।
गीजर में दो तरह के थर्मोस्टेट प्रयोग किये जाते है
(1 ) रॉड टाइप थर्मोस्टेट (यह रॉड की तरह होती है )
(2 ) केपलरी ट्यूब टाइप थर्मोस्टेट (यह रोटरी की तरह होती है इसमें कपलरी ट्यूब लगा होता है जो हीट को सेन्स करता है।
सेफ्टी वाल्ब -यह गीजर में लगने वाला सुरक्षा उपकरण है यह गीजर को फटने या ब्लास्ट होने के बचता है जब गीजर आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो उसमे ज्यादा मात्रा में भाप बन जाती है जिसको बहार निकालने के लिए सेफ्टीवाल्ब का प्रयोग किया जाता है
गीजर टैंक
NRB वाल्ब - NRB वाल्ब भी एक सुरक्षा भाग है जो गीजर में जाने वाले पानी के प्रेशर को कंट्रोल करता है
जब हमारा ऑटोकत किसी भी हाल में फेल हो जाता है तो गीजर बहुत ज्यादा गरम हो जाता है जिससे गीजर में बहुत उच्च मात्रा में गरम गैस भर जाती ऐसे स्थिति में अगर NRB वाल्ब न लगा रहे तो गीजर फट सकता है
जब गीजर ज्यादा गरम हो जाता है तो गीजर में काफी मात्रा में गरम गैस भर जाती है ऐसे समय में NRB वाल्ब
पीछे की ओर खुल जाती है जिससे सारा प्रेसर NRB वाल्ब के माधयम से पाइपों में चला जाता है जिससे गीजर फटने से बच जाता है।
आज हम बताने वाले है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
गीजर के मुख्य भाग -
(1 ) एलिमेंट
(2 ) थर्मोस्टैट
(3 ) सेफ्ली वाल्ब
(4 ) गीजर टैंक
(5) NRB वाल्ब
एलिमेंट- गीजर में हीटिंग एलिमेंट लगा होता है जो पानी को गरम करता है यह एलिमेंट स्टील की पाइप की तरह होती है इसमें कुल दो सिरे होते है जिनपर बिजली की सप्लाई देते है तो एलिमेंट के अंदर लगा हुआ नाइक्रोम का वायर एलिमेंट को गरम करता है और हमारा पानी गरम होता है।
(एलिमेंट)
थर्मोस्टेट - यह रॉड की तरह पाइप जैसी होती है गीजर में जब पानी आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो यार एलिमेंट को सप्लाई देना बंद कर देता है जिससे एलिमेंट और पानी ज्यादा गरम नहीं होते है
यह गीजर के हीट को कण्ट्रोल करता है और गीजर को ज्यादा गरम होने से बचता है जिससे हमारे गीजर की टैंक ब्लास्ट होने से बच जाती है थर्मोस्टेट - यह रॉड की तरह पाइप जैसी होती है गीजर में जब पानी आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो यार एलिमेंट को सप्लाई देना बंद कर देता है जिससे एलिमेंट और पानी ज्यादा गरम नहीं होते है
गीजर में दो तरह के थर्मोस्टेट प्रयोग किये जाते है
(1 ) रॉड टाइप थर्मोस्टेट (यह रॉड की तरह होती है )
(2 ) केपलरी ट्यूब टाइप थर्मोस्टेट (यह रोटरी की तरह होती है इसमें कपलरी ट्यूब लगा होता है जो हीट को सेन्स करता है।
![]() |
कपलरी टाइप थर्मोस्टेट |
सेफ्टी वाल्ब -यह गीजर में लगने वाला सुरक्षा उपकरण है यह गीजर को फटने या ब्लास्ट होने के बचता है जब गीजर आवस्यकता से ज्यादा गरम हो जाता है तो उसमे ज्यादा मात्रा में भाप बन जाती है जिसको बहार निकालने के लिए सेफ्टीवाल्ब का प्रयोग किया जाता है
सेफ्टी वाल्ब
गीजर टैंक - गीजर के अंदर एक टैंक होता है जो स्टील का बना होता है इसमें जंग न लगे इस लिए इसको स्टील का बनाया जाता है इसमें गर्म पानी को स्टोर करके रखा जाता है। 
गीजर टैंक
NRB वाल्ब - NRB वाल्ब भी एक सुरक्षा भाग है जो गीजर में जाने वाले पानी के प्रेशर को कंट्रोल करता है
जब हमारा ऑटोकत किसी भी हाल में फेल हो जाता है तो गीजर बहुत ज्यादा गरम हो जाता है जिससे गीजर में बहुत उच्च मात्रा में गरम गैस भर जाती ऐसे स्थिति में अगर NRB वाल्ब न लगा रहे तो गीजर फट सकता है
जब गीजर ज्यादा गरम हो जाता है तो गीजर में काफी मात्रा में गरम गैस भर जाती है ऐसे समय में NRB वाल्ब
पीछे की ओर खुल जाती है जिससे सारा प्रेसर NRB वाल्ब के माधयम से पाइपों में चला जाता है जिससे गीजर फटने से बच जाता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
luninous ico watt transistr location detail
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
6 पिन वाले MOSFET का पिनआउट्स 6 pin MOSFET pinouts यह एक प्रकार का smd मासफेट है इस मासफेट का प्रयोग led टी वी मे कीया जाता है...
-
हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और...