डायोड क्या है ? what is daiod?
डायोड एक तरह का सेमीकन्डक्टर डिवाइस होता है यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का बहुत ही अहम
वस्तु होता है हम कह सकते है की डायोड के बिना कोई भी सर्किट नहीं बन सकती है।
यह ac (alternating current ) को dc (dairect current )में परिवर्तित करता है
इसमें दो टर्मिनल्स होते है कैथोड तथा एनोड यह काले रंग का होता है. इसपर एक तरफ सफ़ेद लाइन बानी होती है
कला वाला भाग negative
तथा सफ़ेद वाला भाग possitive होता है।
इसमें जब हम धारा को प्रवाहित करते है तो यह केवल एक धरा को ही एक तरफ से गुजरने देती है मतलब अगर हम नेगेटिव सप्लाई को अगर हम एनोडे पर दे दे तो डायोड इस करेंट को अपने अंदर से गुजरने नहीं देती है
लकिन जब हम इसी धारा को कैथोड पर देते है तो डायोड इस धारा को अपने अंदर से गुजरने देती है।
डायोड कुछ इसी प्रकार से कार्य करता है। यह मार्किट में अलग अलग एम्पीयर के आते है जैसे_1A ,2A ,3A ,5A ,6A , इत्यादि।
No comments:
Post a Comment