what is Microcontroler ? माइक्रोकन्ट्रोलर क्या है?
हेलो दोस्तों , आज के सेशन में हम जानेंगे माइक्रोकंट्रोलर क्या होता है ।
हेलो दोस्तों , आज के सेशन में हम जानेंगे माइक्रोकंट्रोलर क्या होता है ।
माइक्रो कंट्रोलर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका प्रयोग लगभाज आज के युग में हर स्थानों पर किया जाता है । microcontroler 4 से लगभग 64 या उससे ज्यादा पिनो के साथ आते है। ऐसे हम एक कंप्यूटर भी कह सकते है क्योकि इससे इनपुट ,आउटपुट , cpu , सबकुछ इसके अंदर ही होता है । इसमें यह किसी भी मशीन में मस्तिष्क का काम करता है सारे मशीनों को इसी के द्वारा कंट्रोल किया जाता है।esako प्रयोग करने के लिए सबसे पहले इसमें प्रोगरामिंग फीड किया जाता है। इसकी microcontroler एसेम्बली लैंग्वेज़ को हे केवल समझता है । इसकी प्रोगरामिंग को आसान बनाने के लिए कम्पाइलर compiler का प्रयोग करते है जिससे प्रोगरामिंग थोड़ी आसान हो जाती है । कम्पाइलर compiler हमारे compiler की भाषा को एसेम्बली भाषा में परिवर्तित कराती है । माइक्रो कंट्रोलर को प्रोग्राम करने के लिए हमें एसेम्बली लैंग्वेज़ अथवा c या c++ प्रोगरामिंग लैंग्वेज़ का ज्ञान होना आवश्यक है बिना इन सब के प्रोगरामिंग नहीं हो सकती है। और बिना प्रोग्राम किये हम ऐसे नहीं उसे कर सकते है । हम इसे अलग अलग मशीनों के लिए प्रोग्राम करके ऐसे उसे कर सकते है।
No comments:
Post a Comment