Friday, December 24, 2021

what is verister?(MOV)वैरिस्टर क्या है ?


voltage booster curkitवेरिस्टर (verister (MOV))  METOL OXIDE VERISTER
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे  वेरिस्टर verister  क्या होता है। 

वेरिस्टर सब्द को इलेक्ट्रॉनिक्स के variable और ragister  से लिया गया है वेरिस्टर (verister ) एक तरह का रजिस्टर ही होता है। जो  परिवर्तनशील रजिस्टर का काम कराती है। इसको  इलेक्ट्रॉनिक्स में बहुत सारे स्थानों पर प्रयोग किया जाता है। इसमें ज्यादातर दो पिने होती है जिनको सप्लाई से पैरलल  में लगाया जाता है जैसे जैसे हम वोल्टेज को सर्किट में बढ़ाते है वैसे ही इसका प्रतिरोध rasistance  कम  होता जाता है इसका प्रयोग अधिकतर ac  विद्युत्धारा वाले सर्किट में प्रयोग किया जाता है ।
यह एक सुरक्षा उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करते है ।इसको  ज्यादातर एसएमपीएस smps या पॉवेरसप्लाई 
इत्यादि में प्राइमरी भाग में फ्यूज या फ्यूज रजिस्टर के बाद प्रयोग करते है।जैसे ही इसमें हम दिए जाने वाले वोल्टेज से ज्यादा वोल्टेज इसपर आता है तो इसका प्रतिरोध घट जाता है जिसके कारण  सर्किट में सॉर्ट सर्किट हो जाता है जिसके कारण इसके पहले लगा हुआ फ्यूज और वेरिस्टर दोनों ख़राब हो जाते है  जिससे हमारी हाई वोल्टेज की सप्लाई हमारे सर्किट में नहीं जाती है जिससे हमारा आगे का भाग ख़राब नहीं होता है ।इसको mov  के नाम से भी जाना जाता है । इसका प्रयोग सर्किट में फिल्ट्रेशन के काम के लिए भी प्रयोग किया जाता है । यह मार्केट मे अलग अलग मान के आते है।जैसे- 5D,10D,15D इत्यादी।

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...