मासफेट(MOSFET)
(MOSFET) एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है। यार ट्रांजिस्टर का ही एक प्रकार है। लेकिन यहां ट्रांजिस्टर से बिल्कुल अलग है। इसका पूरा नाम मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर(metol oxide cemicunductor field effect transistor) है। याद ट्रांजिस्टर का एक रूप है। इसमें भी तीन-तीन होती हैं गेट ,ड्रेन ,एंड सोर्स( gate, drean,source,)
इसमें सोर्स( source) इनपुट तथा ( drean)आउटपुट होता है। और गेट (gate)ट्रिगर पिन होती है।
इसकी हाई फ्रिकवेंसी स्विचिंग इसे ट्रांजिस्टर से अलग बनाती है। इसके स्विचिंग स्पीड ट्रांजिस्टर की अपेक्षा अधिक होती है। इसका प्रयोग सभी छोटे-बड़े इनवर्टर , वेल्डिंग मशीन , इंडक्शन इत्यादि में किया जाता है। या देखने में ट्रांजिस्टर के तरह ही होता है। या मार्केट में अलग-अलग एंपियर के हिसाब से आते हैं अलग-अलग नंबर के हिसाब से आते हैं।
No comments:
Post a Comment