Saturday, December 25, 2021

voltage booster curkit

VOLTEGE BOOSTER CURKIT वोल्टेज बूस्टर सर्किट 
आज हम वोल्टेज बूस्टर सर्किट के बारे में पढ़ेंगे। कई बार ऐसा होता है की किसी  इलेक्ट्रॉनिक मशीन को रन करने के लिए ज्यादा वोल्टेज की आवस्यकता होती है  लेकिन हमारे पास उतने वोल्टेज का ट्रांसफॉर्मर नहीं होता है ऐसे स्थान पर इस सर्किट का प्रयोग किया जा सकता है इसमें 2 इलेक्ट्रोलाइट कपैसिटर और 2 डायोड के मदद से हम इस सर्किट को बना सकते है सबसे पहले हाँ दोनों capacitar को सीरीज में कनेक्ट करते है ऐसी प्रकार डायोड को भी सीरीज में जोड़कर डायोड का + तथा - दोनों को कपैसिटर के पैरेलल में कनेक्ट करते है ।
अब हम ट्रांसफॉर्मर का सेकेंडरी को  दोनों कपैसिटर के बिच में और दोनों डायोड के बिच में कनेक्ट करेंगे ।
और आउटपुट डायोड के दोनों पॉइंटो से ले लेंगे । जितने वोल्ट का ट्रांसफॉर्मर होगा उसके दो गुना ज्यादा वोल्टेज मिलेगा और यह वोल्टेज दस वोल्टेज होगा । अब इसमें ध्यान देने वाली एक बात है इसमें कपैसिटर  आउटपुट वोल्टेज के अनुसार सलेक्ट करे,नहीं तो कपैसिटर ब्लॉस्ट हो जायेगा । इस सर्किट का आउटपुट वोल्टेज हम किसी भी dc  उपकरण में हम कर सकते है ।
अब हम सर्किट डाइग्राम के माध्यम से जानेंगे की इसको कैसे बनाना है ।इस सर्किट में हम 12 वोल्ट  का ट्रांसफॉर्मर ,5408 डायोड ,इलेक्ट्रोलाइट कपैसिटर 4700uf 45या 25 वाल्ट का प्रयोग कर रहे है ।
आप अपने वोल्टेज के अनुसार कम्पोनेंट्स को लगाए।
एक बात और यह सर्कीट केवल रेक्टीफायर के लिये है।

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...