AH और mAH क्या होता है
हेलो दोस्तों ,
आज हम जानेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स में AH और mAH क्या होता है
AH (एम्पियर hour)
इसका प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक्स में छोटी ,बड़ी बैटरी के एम्पियर को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है । सबसे पहले हम AH के बारे में जानेंगे AH का पूरा नाम होता है एम्पियर हावर (एम्पियर hour) , मतलब बैटरी एक घंटे में जितने करंट current को खर्च कर सकता है उसे ही AH कहते है। उदाहरण के लिए मान लेते है कोई बैटरी एक घंटे में 150 A करंट को खर्च करता है तो वह बैटरी 150 AH की होगी ।
mAH (मिलिएमपीयर hour)
इसका प्रयोग भी बैटरी के एम्पियर को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है इसका पूरा नाम मिलियम्पियर hour होता है मतलब मान लेते है कोई बैटरी है जो एक घंटे में 1000 मिलियम्पियर करंट खर्च कर सकता है तो वह बैटरी 1000 mAH की होगी । मिलियमपियर को एम्पियर में बदलने के लिए मिलियाम्पियर में 1000 से भाग कर देते है तो बैटरी का एम्पियर प्राप्त हो जाता है यह AH की छोटी इकाई होती है इसका प्रयोग छोटी बैटरी के एम्पियर को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है । ज्यादातर लिथियम बैटरी (lithiyam battery) के ऊपर mAH का प्रयोग किया जाता है ।