हेलो दोस्तो,
आज हम जानेंगे buck converter के बारे मे buck converter एक प्रकार का इलेक्ट्रानिक सर्कीट है जिससे हम ज्यादा voltege को step down कम करने का कार्य करते है ।आज हम इस buck converter के बारे मे बात करेंगे।
इसका प्रयोग ज्यादातर LCD, led TV छोटे जगहो पर कीया जाता है इसमे 5से 15 वोल्ट तक इनपुट देते है और हम इससे अलग अलग वोल्टेज प्राप्त कर सकते है जैसे ,1.5v ,1.8v ,3.3v ,5v हम इससे प्राप्त कर सकते है ।
इसमे अलग अलग वोल्टेज के हीसाब से अलग अलग प्वाइंट बने होते है हम जिस प्वाइंट को सार्ट करते है आउटपुट मे हमे वही वोल्टेज प्राप्त होता है।
No comments:
Post a Comment