Saturday, February 12, 2022

Boost Converter 6009( बुस्ट कनर्वटर 6009)

Boost Converter 6009( बुस्ट कनर्वटर 6009)
हेलो दोस्तो ,
आज हम जानेंगे 6009 Boost converter के बारे मे   जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की यह  बुस्टर का काम करता है । दरअसल यह वोल्टेज को बढाने के लिये सम्पुण सर्कीट है । इसमे दो प्वाइट इनपुट के लिये तथा दो प्वाइट आउटपुट के लिये होते है । इसमे एक प्रिसेट होता है जिसका प्रयोग वोल्टेज को कम ज्यादा करने के लिये कीया जाता है। प्रिसेट को उल्टा(anti clock wise) घुमाने पर वोल्टेज  बढता है तथा सिधा  (clock wise)घुमाने पर घटटा है । इसका प्रयोग बहुत सारे स्थानो पर कीया जाता है जहा हमे बुस्ट वोल्टेज की आवस्यकता होती है ।इसका प्रयोग LCD ,led भी ज्यादातर प्रयोग कीया जाता है

No comments:

Post a Comment

luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...