Saturday, March 26, 2022
सिंगल फेज मोटर को टुबे स्विच के माधयम से उल्टा और सीधा चलना।
हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे सिंगल फेज मोटर को टुबे स्विच के माधयम से उल्टा और सीधा चलना।
मोटर को उल्टा और सीधा चलने के लिए हमें जरुरत पड़ेगी एक टुबे स्विच की। हम न्युट्रल को मोटर के कामन वाले तार में जोड़ेंगे और लाइन वाले तार को टुबे कॉमन पर जोड़ेंगे और मोटर के कपैसिटर वाले दो प्वाइंटों यानि की रनिंग और स्टार्टिंग के तारो को टुबे स्विच के निचे ऊपर कही भी कनेक्ट कर देंगे। अब हमारा काम हो चूका है। अब हम अगर स्विच को ऊपर दबाते है तो मोटर सीधा चलेगा और निचे दबाने पर मोटर उल्टा चलेगा।
एक ही मोटर को दो जगह से कैसे स्टार्ट करे (HOW TO START MOTER FROM TWO PLACE )
एक ही मोटर को दो जगह से कैसे स्टार्ट करे
हेलो दोस्तों हम जानेंगे एक मोटर को दो जगह से कैसे चालू करते है
इसके पहले हमने जाना जीना वायरिंग के बारे में आज हम इसी वायरिंग से एक मोटर को दो जगह से चालू बंद करेंगे। सबसे पहले हम दो टुबे स्विच लेंगे और स्विच के निचे और ऊपर वाले टर्मिनल को आपस में पेरेलल जोड़कर निचे और ऊपर लाइन और न्यूट्रल सप्लाई दे देते है। और मोटर के दोनों तारो को नो स्विचों के कामन वाले प्वाइंटों पर जोड़ देंगे। अब हमारा काम पूरा हो चूका है अब हम मोटर को दो स्थानों से ऑन ऑफ कर पाएंगे।
ज्यादा अच्छे से समझने के लिए डाइग्राम में देखे।
TWO WAY SWITCH WARING FOR HOME AUTOMATION BULB
TWO WAY SWITCH WARING FOR HOME AUTOMATION BULB
हेलो दोस्तों , आज हम लोग जानेंगे तुबे स्विच के माधयम से होम ऑटोमेशन वायरिंग कैसे
करते है। आज हम जीना वायरिंग सीखेंगे। जीना वायरिंग ज्यादातर सीढियो पर या किसी उपकरण को दो स्थानों
से कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। तुबे स्विच में तीन प्वाइंट होते है। जिसमे बिच वाला कमान टर्मिनल होता है जो ऊपर और निचे दोनों प्वाइंटों को जोड़ता है जब हम स्विच टुबे को ऊपर की ऒर दबाते है तो
कमान वाला पोवाइंट ऊपर वाले के साथ जुड़ जाता है जिससे ऊपर की तरफ जो भी उपकरण लगा होगा वह काम करने लगेगा। ठीक इसी प्रकार निचे के भी कार्य करेगा।
इस तरह के वायरिंग में सभी स्विचों के निचे और ऊपर वाले टर्मिनल को आपस में पैरलल समान्तर क्रम में
एक बल्ब जलेगा तो दूसरा बल्ब बंद हो जायेगा।
इस तरह के वायरिंग का प्रयोग सीढ़ियों पर किया जाता है जैसे ही हम निचे वाले सीढ़ी पर जाकर बल्ब को ऑन करेंगे तो बल्ब ऑन हो जायेगा लेकिन उसके ऊपर वाले सीढ़ी पर जाकर बल्ब ऑन करने पर वह का बल्ब तो ऑन हो जायेगा लेकिन निचे वाला बल्ब बंद हो जायेगा। जैसे जैसे हम ऊपर जायेंगे वैसे वैसे हमारे पास वाला बल्ब तो जलेगा लेकिन निचे वाले सीढ़ियों का बल्ब ऑटोमेटिक बुझता जायेगा।
Sunday, March 13, 2022
LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER
LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे LM 2596 DC TO DC BUCK CONVERTER के बारे में
यह एक प्रकार का सम्पूर्ण सर्किट है जीसके माध्यम से DC वोल्टेज को कम किया जाता है इसमें LM 2596 IC का प्रयोग इसमें इनपुट दो तथा दो आउटपुट टर्मिनल होते है। और साथ ही इसमें एक( PRISET ) परिवर्तनशील प्रतिरोध लगा होता है। इस मडूल में एक LM 2596 IC तथा एक INDUCTER COIL लगी होती है इसमें INDUCTER और LM 2596 के माध्यम से उच्च फ़्रीक़वेंसी पर स्विचिंग के द्वारा वोल्टेज को कम या ज्यादा नियंत्रित किया जाता है। इसके इनपुट तथा आउटपुट में फ़िल्टर के लिए कपैसिटर CAPACITOR लगे होते है जो करेंट को साफ करने का कार्य करते है।
इसके इनपुट वाले साइड में लगभग ३० V तक दिया जा सकता है और आउटपुट में हम 1 V से 30 V तक जितना चाहे हम आउटपुट ले सकते है इसमें आउटपुट वोल्टेज को बढ़ाने के लिए PRISET को एंटीक्लॉक वाइज (घडी की उलटी दिशा में घूमना पड़ता है और वोल्टेज को बढ़ाने के लिए हमें प्रीसेट को क्लॉक वाइज घूमना पड़ता है। इससे हम 3 AMP की आउटपुट ले सकते है। इसका प्रयोग बहुत से स्थानों पर किया जाता है. जहा हमें ज्यादा वोल्टेज को कम करना होता है इसका प्रयोग किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। यह बहुत ही अच्छे तरह से काम करता है हम इसमें जितने वोल्टेज पर इसको से कर देते है यह उतने ही वोल्टेज को आउटपुट में देता है
Friday, March 11, 2022
Thursday, March 3, 2022
What is motion sencer ?मोशन सेंसर क्या है ?
हेलो दोस्तों आज हम मोशन सेंसर के बारे में जानेंगे।
मोशन सेंसर एक प्रकार का सेंसर ही होता है से ही पता चल रहा है की यह मोशन (गति ) को sence सेन्स करने कार्य करता है ईनका प्रयोग बहुत जहा हमें किसी गति को sence करना होता है।
इसका ज्यादातर सेक्योरिटी प्रोजेक्ट secyority project होम ऑटोमेशन प्रोजेक्ट homeautometion प्रोजेक्ट में किया जाता है। मोशन सेंसर बाज़ार में दो तरह के आते है
(1 ) PIR मोशन सेंसर
(2 ) माइक्रोवेव मोशन सेंसर
PIR मोशन सेंसर
PIR सेंसर एक बहुत ही अछा मोशन सेंसर है।
यह एक ऐसा सेंसर है जो मनुस्य के सरीर के तपमान के मोशन को SENCE करके हमें आउटपुट में HIGH या LOW सिग्नल देता है जिसके सहायता से बहुत सारे सेक्योरिटी और होम ऑटोमेशन प्रोजेक्ट डेवलप कर सकते है जैसे की हम चाहते है की जैसे ही मै कमरे जाउ तो कमरे में जाउ तो कमरे की लाइट और पंखे अपने आप ऑटोमेटिक चालू हो जाये तो ऐसे में हम pir मोशन सेंसर का प्रयोग करके इस तरह के अनेको प्रोजेक्ट हम बना सकते है यह सेंसर हमारे सरीर के तापमान के माध्यम से हमारे सरीर के मोशन को सेन्स करके हमें प्रतिकिरिया प्रदान करता है
माइक्रो वेव सेंसर (MICROWAVE SENCER)
यह भी एक प्रकार का MOTION DETECTER गति को सेन्स करने वाला सेंसर है यह PIR MOTION सेंसर के जैसा ही कार्य करता है लेकिन इसकी कार्य पणाली थोड़ी अलग है इसमें MOTION गति को सेन्स करने की के लिए इसमें MICROWAVE तरंगो का प्रयोग किया जाता है।
जहा पर इस सेंसर को लगाया गया होता है जैसे ही वहां पर कोई मोशन गति होती है MICROWAVE SENCER उसे सेन्स कर लेता है और आउटपुट में HIGH या LOW सिग्नल आउट करता है जिसके कारण आउटपुट में लगा कोई भी उपकरण काम करने लगता है जैसे मान लेते है हमारे कमरे में कोई बल्ब या पंखा लगा है तो जैसे ही हम कमरे में जायेंगे MICROWAVE SENCER बल्ब और पंखे को चालू ON कर देगा।
यह PIR मोशन सेंसर की तुलना में महंगे होते है लेकिन यह PIR सेंसर से अच्छा काम करता है। इसका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहा हमें किसी उपकरण को ऑटोमेटिक चलना हो या जहा बिजली की बचत करनी होती है यह बहुत ही काम पावर की खपत करता है .
इससे बहुत ही छोटे MICROWAVE तरंग निकलते है इससे बहुत ही काम न के बराबर रेडिएशन REDIATION होता है।
luninous ico watt transistr location detail
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
रिले क्या है ? (what is relaey) रिले electronics का बहुत है महत्तवपूर्ण सामन है। यह electromagnet के सिद्धान्त पर कार्य करता है इसम...
-
हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और...