IR RECIVER (इंफ्रारेड रिसीवर )
IR RECIVER देखने में छोटे ट्रांजिस्टर के तरह काले रंग का होता है। इसमें भी तीन टाँगे होती होती हैं।
इसमें पहली टांग OUTPUT तथा दूसरी टांग GROUND (NEGATIVE )तथा तीसरी टांग वक्स (+) की होती है
जब हम इसपर किसी रिमोट को इसके सामने दबाते है तो यह कार्य करता है जैसे ही हम रिमोट का बटन दबाते है तो पहली टांग पर हमें (-) सप्लाई आउटपुट प्राप्त होती है। आउटपुट प्राप्त होने के बाद हमरा जो भी काम होना होता है वह रिमोट का बटन दबाने से हो जाता है इसका प्रयोग उन सभी उपकरणों में होता है जो रिमोट से कार्य करते है।
Tuesday, December 14, 2021
IR RECIVER (इंफ्रारेड रिसीवर )
what is IR cencer ? इंफ्रारेड सेंसर क्या है?
what is IR cencer ? इंफ्रारेड सेंसर क्या है?
IR CENCER साधारण LED के जैसी ही होती है लेकिन इसका काम अलग होता है।
यह INFRARED LIGHT ट्रांसमिट करता है। यह काले या नीली रंग का होता है।
इसकी लाइट हमारे आखो से नहीं दिखती है। लेकिन इसे कैमरे में देखा जा सकता है।
इसमें दो टंगे होती है कैथोड तथा एनोड। जब इन दोनों पोइंटो पर सप्लाई देते है तो यह LED जताई है
और लाइट को ट्रांसमिट कराती है इसका प्रयोग बिभिन्न प्रकार के रिमोट में किया जाता है
इसके लाइट को प्रयोग करने के लिए IR RECIVER इंफ्रारेड रिसीवर का प्रयोग किया जाता है।
what is MOSFET ? मासफेट क्या है?
what is transistor?ट्रान्जिस्टर क्या है?
Monday, December 13, 2021
डायोड क्या है ? what is daiod?
डायोड क्या है ? what is daiod?
डायोड एक तरह का सेमीकन्डक्टर डिवाइस होता है यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का बहुत ही अहम
वस्तु होता है हम कह सकते है की डायोड के बिना कोई भी सर्किट नहीं बन सकती है।
यह ac (alternating current ) को dc (dairect current )में परिवर्तित करता है
इसमें दो टर्मिनल्स होते है कैथोड तथा एनोड यह काले रंग का होता है. इसपर एक तरफ सफ़ेद लाइन बानी होती है
कला वाला भाग negative
तथा सफ़ेद वाला भाग possitive होता है।
इसमें जब हम धारा को प्रवाहित करते है तो यह केवल एक धरा को ही एक तरफ से गुजरने देती है मतलब अगर हम नेगेटिव सप्लाई को अगर हम एनोडे पर दे दे तो डायोड इस करेंट को अपने अंदर से गुजरने नहीं देती है
लकिन जब हम इसी धारा को कैथोड पर देते है तो डायोड इस धारा को अपने अंदर से गुजरने देती है।
डायोड कुछ इसी प्रकार से कार्य करता है। यह मार्किट में अलग अलग एम्पीयर के आते है जैसे_1A ,2A ,3A ,5A ,6A , इत्यादि।
रिले क्या है ? (what is relaey)
रिले क्या है ? (what is relaey)
इसमें एक coil होती है और कॉमन ,no तथा nc टर्मिनल होते है।इसमें कमान टर्मिनल प्रायः nc टर्मिनल से जुड़ा होता है लेकिन इसके
coil में जब हम बिधुतधारा प्रदान करते है तो coil के आस पास electromaganet तैयार हो जाता है।
इसका प्रयोग ऑटोमेटिक सामानो में स्वीच के लिए प्रयोग लम्हे लिया जाता है
इसका प्रयोग बहुत से मचिनो में किया जाता है जैसे _ इनवर्टर ,stebelizer ,बिल्डिंग मशीन ,यूपीएस ,तथा समस्त ऑटोmeticmetic मशीनों में इसका प्रयोग किया जाता है
यह बाजार में अलग अलग एम्पियर के आते है जैसे ,6A ,10A ,25A ,30A इत्यादि मान के अनुसार मारकेट में उपलब्ध होते है।
what is potansomiter?
what is potansomiter?
potansometer एक प्रकार का परिवर्तनशील प्रतिरोध veriable ragistance ही होता है
यह एलेक्ट्रोनिक्स का एक महत्वपुर्ण सामग्री है।
इसमें तीन पिने होती है 1 इनपुट (input )
2 आउटपुट (output )
3 ग्राउंड (ground )
इसमें पहली पिन input तथा दूसरी पिन output तथा तीसरी पिन ground की होती है
यह बाजार में अलग अलग मान के आते है जैसे _1k ,5k ,10k 500k इत्यादि।
इसका प्रयोग अलग अलग स्थानों पर किया जाता है
जैसे_ रेडिओ ,emplifire , powersupply ,बिल्डिंग मशीन , इत्यादि में इसका प्रयोग किया जाता है।
luninous ico watt transistr location detail
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
DRAIN CHANNAL 1 Q24- 7CW,1F,1P NPN Q22- 2F PNP Q26- 7CW,1F,1P NPN Q25- 2F PNP Q23- 7CW,1F,1P NPN DR...
-
6 पिन वाले MOSFET का पिनआउट्स 6 pin MOSFET pinouts यह एक प्रकार का smd मासफेट है इस मासफेट का प्रयोग led टी वी मे कीया जाता है...
-
हेलो दोस्तों , आज हम जानेंगे Shine wave और Squre wave इन्वर्टर में क्या अन्तर होता है इस ब्लाग हम बिस्तार से जानेंगे Shine wave और...