Monday, February 28, 2022

60 v stebelizer 5+ 1 LOOP. 4 REALAY

60 v stebelizer 5+ 1 LOOP. 4 REALAY 
5+1 LOOP 
4 REALAY  (autometic stebelizer) 

Thursday, February 24, 2022

AMS 1117 REGULATER IC रेगुलेटर

(AMS 1117 REGULATER)

यह एक सिगल चैनल वोल्टेज रेगुलेटर है  इसमे कुल तीन पिने होती है ।इस रेगुलेटर पर AMS1117 और इसके साथ मे इसकी output वोल्टेज भी लिखा होता है। इसपर 15, 18, 33,  इत्यादी लिखा होता है इसका मतलब होता है 1.5v, 1.8,v 3.3v
इसकी पहली पिन  GROUND(-)और दुसरी पिन आउटपुट (+) तथा तीसरी पिन इनपुट की  पिन होती है।इसकी पहली  पिन को( -)से कनेक्ट करते है और तीसरी पिन को इनपुट से कनेक्ट करते है  और दुसरी पिन से आउटपुट प्राप्त होता है इसमे  15v तक इनपुट दे सकते है और आउटपुट हमे 12 v  तक  1AMP प्राप्त होता है।


 (AMS 1117 ARGESTABLE VOLTEGE REGULATER)
 (AMS 1117 ARGESTABLE VOLTEGE REGULATER)

यह एक प्रकार का परीवर्तनशिल रेगुलेटर  है यह भी 1117 की तरह ही होता है  बस इसमे GROUND  के जगह ADJ अ्रजेस्ट  की पिन होती है  जैसे जैसे हम इसपर ट्रीगर देंगे वैसे वैसे हमारा आउटपुट वोलेटेज पिन न०(२) से मिलेगा।
इसमे पहली पिन अ्रजेस्ट की तथा दुसरी पिन आउटपुट तथा तीसरी पिन इनपुट की होती है।
इसमे भी( 1) AMP का करेंट  मिलता है।



Saturday, February 19, 2022

LCD,LED मे प्रयोग होने वाली फ्लैश आइ सी डाटासीट

LCD,LED मे प्रयोग  होने वाली फ्लैश आइ सी  डाटासीट

6 पिन वाले MOSFET का पिनआउट्स 6 pin MOSFET pinouts

6 पिन वाले MOSFET का पिनआउट्स 6 pin MOSFET pinouts
यह एक प्रकार का smd मासफेट है  इस मासफेट का प्रयोग led  टी वी मे कीया जाता है इसमे कुल 6 पिने होती है ।इसको कीसी विशेश भाग को  आन आफ करने के लिये इसका प्रयोग करते है ।
इसमे कुल 6 पिने होती है जिसमे (1,2,5,6) मासफेट की DREAN आउटपुट वाला हीस्सा होता है तथा पिन न0 (3) gate होता है जहा हम ट्रीगर वोल्टेज देते है।
और पिन न0 (4) हमारा source इनपुट होता है ।
इस मासफेट मे हम 4 न0 पर 5वोल्ट देते है तो आउटपुट पिन न0(1,2,5,6)  पर  5वोल्ट प्राप्त होता है ।अगर कीसी कारण से यह मासफेट खराब हो जाये या वोल्टेज कम बनाये तो हमारे led टी वी मे री स्टार्ट Re start की  समस्या आ जाती है ।जीससे हमारा सेट आन नही होता है बार बार बन्द चालु होता रहता है।

Saturday, February 12, 2022

Boost Converter 6009( बुस्ट कनर्वटर 6009)

Boost Converter 6009( बुस्ट कनर्वटर 6009)
हेलो दोस्तो ,
आज हम जानेंगे 6009 Boost converter के बारे मे   जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की यह  बुस्टर का काम करता है । दरअसल यह वोल्टेज को बढाने के लिये सम्पुण सर्कीट है । इसमे दो प्वाइट इनपुट के लिये तथा दो प्वाइट आउटपुट के लिये होते है । इसमे एक प्रिसेट होता है जिसका प्रयोग वोल्टेज को कम ज्यादा करने के लिये कीया जाता है। प्रिसेट को उल्टा(anti clock wise) घुमाने पर वोल्टेज  बढता है तथा सिधा  (clock wise)घुमाने पर घटटा है । इसका प्रयोग बहुत सारे स्थानो पर कीया जाता है जहा हमे बुस्ट वोल्टेज की आवस्यकता होती है ।इसका प्रयोग LCD ,led भी ज्यादातर प्रयोग कीया जाता है

Friday, February 11, 2022

1.5 to 5 v buck converter

1.5 to 5 v buck converter
हेलो दोस्तो,
आज हम जानेंगे buck converter के बारे मे buck converter एक प्रकार का इलेक्ट्रानिक सर्कीट है जिससे हम  ज्यादा voltege  को step down कम  करने का कार्य करते है आज हम इस buck converter  के बारे मे बात करेंगे।
इसका प्रयोग  ज्यादातर LCD, led  TV छोटे जगहो पर कीया जाता है इसमे 5से 15 वोल्ट तक इनपुट देते है और हम इससे अलग अलग वोल्टेज प्राप्त कर सकते है जैसे ,1.5v ,1.8v ,3.3v ,5v हम इससे प्राप्त कर सकते है ।
इसमे अलग अलग वोल्टेज के हीसाब से अलग अलग प्वाइंट बने होते है हम जिस प्वाइंट को सार्ट करते है आउटपुट मे हमे वही वोल्टेज प्राप्त होता है।  
यह converter 3 amp तक के लोड के लिये कार्य करता है इसमे दो इनपुट तथा दो आउटपुट प्वाइंट होते है  इनपुट मे हम  5 से 15 वोल्ट तक दे सकते है और आउटपुट मे हम 1.5v,,1.8v ,3.3v ,5v ले सकते है हमे जिस वोल्टेज की आवस्यकता हो हम उसके सामने वाले प्वाइंटो को सार्ट करके मनचाहा आउटपुट ले सकते है।

Sunday, February 6, 2022

सिंगल फेज मोटर डबल कैन्डेंसर तथा सेन्ट्रीफ्युगल स्वीच का कनेक्सन

सिंगल फेज मोटर डबल कैन्डेंसर तथा सेन्ट्रीफ्युगल स्वीच  का कनेक्सन

Saturday, February 5, 2022

888 modoul installation 888 str पाच तार वाले माडुल को कैसे लगाये?

888  modoul installation
 888 str पाच तार  वाले  माडुल को  कैसे लगाये?

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे 888 STR modoul के बारे में ।
यह एक smps powersupplyपावरसप्लाइ मॉडुल है जिसको किसी भी पावर सप्लाई में प्रयोग किया जा सकता है यह बहुत छोटा होता है जिसके कारण इसे कही भी लगाया जा सकता है । ज्यादातर इसको  LCD,LED टीवी या छोटे power supply में प्रयोग किया जाता है  इसमें एक str लगा होता है साथ ही इसमें ड्राइवर सेक्शन(driver section )भी होता है जिसके इसको प्रयोग करना भी काफी आसान होता है इसे यूनिवर्सल मॉडुल  (universal modul ) भी कहते है इसमें कुल 5 अलग अलग तारे होती है जैसे 
(1) पीला yellow  
(2) काला black
(3) लाल Red 
(4) सफ़ेद white 
(5) हरा Green 

(1) पीला तार = इस modul में पीला तार  को जहा dc 300V  ट्रांसफॉर्मर में से होकर मॉस्फेट  या transister पर जाती है वह हम पिले वाले तार को कनेक्ट करते  है ।
(2) काला तार = कला तार हमारे power supply  के मेन फ़िल्टर कपैसिटर के negative (-) पर कनेक्ट करते है। 
(3) लाल तार=  इस तार को  ट्रांसफॉर्मर के ऑक्सीलेटर वाली coil से जो डायोड लगा होता है उसके (+) वाले हिस्से पर लगाया जाता है । और  इसका दूसरा हिस्सा ground से जुड़ा होता है । इस तार के द्वारा modul में लगे STR को खुराक VCC  लगभग 15 वोल्ट  दी जाती है 
(4) सफ़ेद तार= इस तार को optocuplor  के पिन नंबर 4 पर कनेक्ट करते है और तीन नंबर को ग्राउंड ground से कनेक्ट करते है ।
(5) हरा तार= हरे तार को मेन फ़िल्टर कपैसिटर के (+) पर लगाते है ।

yellow =(tranceformer के 300V वाले टर्मिनल पर जो मॉस्फेट या ट्रांसिस्टर पर जाती है )
black =ground(-)
Red= डायोड (+)
white= optocuplor pin no. (4)
Green= filter capacitor (+)

नोट - अगर सर्किट में ख़राब  या सही mosfet या transister या कोई ड्राइवर IC लगी है तो सबसे पहले इन्हे सर्किट से निकाल दे और मेन कपैसिटर को डिस्चार्ज करने के बाद ही modul को curkit में लगाए  नहीं तो हो सकता है modoul काम न करे ।

Friday, February 4, 2022

8 पिन वाले DPDT स्विच का कनेक्सन कैसे करे

8 पिन वाले DPDT स्विच का कनेक्सन 100 watt वाले TV वाले स्टेबेलाइजर के लिये।

Wednesday, February 2, 2022

इनवर्टर मे VA क्या होता है ? VA को Watt मे कैसे बदलते है?

इनवर्टर  मे  VA क्या होता है ? VA को Watt मे कैसे  बदलते है?

इन्वर्टर में VA क्या होता है? VA को watt में कैसे बदलते है?
हेलो दोस्तों ,  
आज हम जानेंगे इन्वर्टर में VA क्या होता है? VA को watt में कैसे बदलते है? VA का पूरा नाम volt ampiyar वोल्ट एम्पियर  होता है ज्यादातर इन्वेर्टरो पर  उनकी छमता दर्शाने के लिए  VA का प्रयोग किया जाता है watt एक  वास्तविक पावर (Real power)  होता है। VA एक  (apparent power) है । और VA इनवर्टरो की छमता को ज्यादातर  VA में वयक्त किया  किया जाता है।  VA का मतलब वाट बिलकुल नहीं होता है । भिन्न भिन्न लोड के हिसाब से लोड की कुछ कमीया होती है जिनको  इलेक्ट्रॉनिक में पावर फैक्टर power facter  या साधारण भाषा में power loss भी कह सकते है । अलग अलग लोड के लिए अलग अलग  power factor  होता है जैसे rasistive लोड का पावर फैक्टर 0.9 से 1 तक होता है  अगर हमारा inductive लोड है तो उसका power facter 0.8 से काम होगा अगर capacitive load है तो उसका power facter भी अलग होगा । अगर किसी उपकरण का power facter (1) है तो वह सबसे उत्तम माना जाता है  VA  में हमारे उपकरण के पावर फैक्टर को नहीं गिना जाता है  VA को watt में बदलने के लिए हमें  VA में power facter  को भी जोड़ना होता है इसके बाद हमें वाट watt प्राप्त हो जाता है जैसे अगर किसी इन्वर्टर पर लिखा है 1000 VA तो हमें उसंको watt में बदलने के लिए 1000 में power facter (0.8 ) से गुणा कर देंगे ।
जैसे 
   माना कोई इन्वर्टर 1000  VA का है 
    VA=1000
तो  हम 1000 में 0.8 से गुणा कर देंगे तो हमें 800 watt प्राप्त होगा ।






luninous ico watt transistr location detail

  DRAIN CHANNAL 1 Q24-  7CW,1F,1P  NPN Q22-  2F                PNP Q26-  7CW,1F,1P  NPN Q25-  2F                PNP Q23-  7CW,1F,1P  NPN DR...